Viral Video: Mumbai में Car सवार ने बोनट पर बैठे पुलिसकर्मी को 1 KM तक घसीटा | वनइंडिया हिंदी

2021-10-01 213

A video has surfaced from Mumbai. In which only one person is not listening to the on-duty sergeant. Not only listening but also doing something that could have hurt the constable. A traffic police constable along with his team was on duty at JP Road, under Mumbai's Andheri Azad Nagar metro station at around 11 am today. During this, the constable asked a car to stop by showing his hand, but instead of stopping the car, the driver started driving faster, after which the constable sits on the bonnet of the car.

मुंबई से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक एक व्यक्ति ही ऑन ड्यूटी हवलदार की बात नहीं सुन रहा है। सिर्फ बात ही नहीं सुन रहा है बल्कि कुछ ऐसा भी करता है कि जिसकी वजह से हवलदार को चोट लग सकती थी। मुंबई के अंधेरी आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे आज सुबह करीब 11 बजे, जेपी रोड पर एक ट्रैफिक पुलिस का हवलदार अपनी टीम के साथ ड्यटी कर रहा था। इस दौरान हवलदार ने एक कार को हाथ दिखाकर रोकने के लिए कहा, लेकिन कार को रोकने के बजाय ड्राइवर और तेज भगाने लगा, जिसके बाद हवलदार कार की बोनट पर जाकर बैठ जाता है

#Mumbai #TrafficPolice #MumbaiTrafficPolice

Videos similaires